Tuesday , February 25 2025

सीवान में पांच साल की मासूम के साथ रेप की कोशिश के बाद हत्‍या, गुस्‍साई भीड़ ने पुलिस टीम पर किया हमला

सीवान के पचरूखी थाने के अलापुर गांव से पुलिस ने मंगलवार की सुबह 5 साल के एक मासूम का शव बरामद किया है। पुलिस को संदेह है कि मासूम के साथ हत्या से पहले आरोपित ने जबरदस्ती की है। मासूम गांव के अनूप सिंह की बेटी अनुष्का थी। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। पकड़ा गया आरोपित सिसवन थाना के सुबही रामगढ़ गांव का प्रदीप सिंह है जो आलापुर गांव में अपने मामा के घर आया था।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम से ही अनुष्का लापता थी। परिवारीजन उसकी तलाश कर रहे थे। देर शाम तक जब उनका कुछ पता नहीं चला तो उन्‍होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। फलस्वरूप पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपित को शाम में ही पकड़कर पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस के कड़ाई के बाद देर रात आरोपित ने घटना को स्वीकार करते हुए शव छिपाने वाले जगह की जानकारी दी।

इधर, पुलिस आरोपित को साथ लेकर जब शव की बरामदगी के लिए मंगलवार की सुबह गांव पहुंची तो बेकाबू भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने पुलिस के वाहन का शीशा तोड़ दिया। हमले में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।