Tuesday , February 25 2025

UGC ने इन शोधार्थियों को दिया दिसंबर तक थीसिस जमा करने का मौका

यूजीसी ने पटना विश्वविद्यालय में जून 2021 तक पीएचडी थीसिस जमा करने वाले शोधार्थियों को राहत देते हुए दिसंबर 2021 तक थीसिस जमा करने का मौका दिया है। यूजीसी अंडर सेक्रेटरी ने इससे संबंधित पत्र पटना विश्वविद्यालय को निर्गत कर दिया है। 

साथ ही निर्देश दिया है कि विश्वविद्यालय अपने स्तर से जल्द अधिसूचना निर्गत करे। इसके लिए जल्द ही विश्वविद्यालय की ओर सूचना जारी की जाएगी। इसकी जानकारी विकास पदाधिकारी परिमल खान ने दी। जिनका थीसिस जमा नहीं हुआ था उन्हें चार माह का समय मिल गया है। 

दूसरी ओर पटना विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क पूरा कर चुके शोधार्थियों को कहा गया है कि वे 14 अगस्त तक अपना सिनॉप्सिस संबंधित विभाग में जमा कर दें, जिससे उनका पीएचडी कोर्स में रजिस्ट्रेशन हो सके। हालांकि कुलपति महोदय ने तत्काल इनका प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन के लिए सहमति दे दी है।