भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इस मैच के लिए टीम इंडिया लंदन पहुंच चुकी है और दूसरे टेस्ट की तैयारियों में जुट गई है। कप्तान विराट कोहली ने इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वेटलिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा है कि काम कभी खत्म नहीं होता है। इस वीडियो पर फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है। दरअसल सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली जेम्स एंडरसन की गेंद पर गोल्डन डक (पहली ही गेंद पर आउट) का शिकार बने थे।फैन्स ने विराट को ट्रोल करते हुए कहा है कि क्या इतनी मेहनत गोल्डन डक के लिए की जा रही है। वहीं कुछ फैन्स का कहना है कि विराट को इन सबसे ध्यान हटाकर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए। विराट ने नवंबर 2019 के बाद से कोई भी इंटरनेशनल सेंचुरी नहीं जड़ी है। फैन्स को उनकी सेंचुरी का बेसब्री से इंतजार है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था। आखिरी दिन का खेल बारिश में धुल जाने के चक्कर में मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था। भारत को मैच के आखिरी दिन जीत के लिए 157 रनों की जरूरत थी, जबकि उसके हाथ में नौ विकेट थे।
new ad