Wednesday , January 15 2025

ऑस्ट्रेलिया से बेशक सीरीज 4-1 से जीत ली, लेकिन यह आंकड़ा बांग्लादेश को भी दुख देगा

बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच रिकॉर्ड मैच साबित हुआ, क्योंकि इस मैच में कई बड़े आंकड़े बने। सबसे पहले बात कर लेते हैं बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की। उन्होंने इस मैच में अपनी फिरकी के दम पर कंगारू टीम को बुरी तरह नचा दिया और 4 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया टीम को शर्मिंदगी झेलने पर मजबूर कर लिया। इस दौरान शाकिब ने टी-20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा 62 रनों पर ऑलआउट होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 144 साल का अपना सबसे लोएस्ट स्कोर बनाया। इन रिकॉर्ड्स के बीच एक ऐसा भी रिकॉर्ड बना, जिसे ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ बांग्लादेश टीम भी भूलना चाहेगा और वह है रन रेट का।वैसे टी-20 सीरीज किसी भी देश के बीच खेली जाए, उसमें निश्चित तौर पर बड़े स्कोर के मैच देखने को मिलते हैं। लेकिन यहां एकदम उलटा हुआ है। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टी-20 सीरीज में ज्यादा लो-स्कोरिंग मैच देखने को मिले। ऐसा टी-20 सीरीज के सबसे आखिरी मैच में भी देखने को मिला। इसी के साथ यह पहली बाइलेटरल टी-20 सीरीज बन गई है, जिसमें 100 से अधिक ओवर फेंक गए और दोनों टीमों का रनरेट मिलाकर छह रन प्रति ओवर से भी कम रहा।इस मैच में स्पिनरों का बोलबाला देखने को मिला। पहले बांग्लादेश की पारी की बात कर लेते हैं, जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ओवर से स्पिनरों को गेंद थमा दी। कंगारू टीम की ओर से चार स्पिनरों ने गेंदबाजी की, जिसमें तीन स्पिनरों ने एक-एक विकेट झटका। इसमें एश्टन टर्नर, एश्टन एगर और एडम जाम्पा का नाम शामिल है। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया टीम की बैटिंग करने की बात आई तो शाकिब ने नसुम अहमद संग मिलकर टीम को एक यादगार जीत दिला दी।