Wednesday , January 15 2025

बांग्लादेश के खिलाफ कंगारू टीम ने झेली शर्मिंदगी, माइकल वॉन ने उड़ाया जमकर मजाक

ऑस्ट्रेलिया के लिए 9 अगस्त की शाम ऐसी रही, जिसे वे जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। सोमवार को बांग्लादेश ने अपने घरेलू मैदान पर स्टार खिलाड़ियों से सजी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पुलिंदा मात्र 62 रनों पर बांध दिया। यह उनका टी-20 क्रिकेट में लोएस्ट स्कोर है। स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और मोहम्मद सैफुद्दीन ने जोरदार बॉलिंग करते हुए कंगारू टीम को 123 रनों का आसान लक्ष्य भी नहीं हासिल करने दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को कंगारू टीम का मजाक बनाने का मौका मिल गया और उन्होंने बनाया भी। इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट किया है।उन्होंने अपनेअकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया टीम 62 रनों पर ऑलआउट हो गई, एक बीयर हो जाए।’ बता दें कि इस मैच में भी जीत करते ही बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 4-1 के अंतर से जीत ली। हैरानी वाली बात यह है कि बांग्लादेश ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ कभी टी-20 मैच नहीं जीता था, लेकिन इस सीरीज में एक नहीं, दो नहीं बल्कि चार-चार मैच जीत लिए।बांग्लादेश की पारी के दौरान बल्लेबाजी आसान नहीं थी। यही वजह है कि टीम सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम के 23 रनों की सर्वाधिक पारी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 122 रन बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस और डैन क्रिस्चियन ने 2-2 विकेट झटके। कंगारू टीम के लिए 123 रनों का लक्ष्य पहाड़ साबित हुआ और टीम 13.4 ओवरों में 62 रनों पर ढेर हो गई जो टी-20 क्रिकेट में उसका लोएस्ट स्कोर है। इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई टीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम ओवर में आउट होने के अपने पिछले रिकॉर्ड को भी तोड़ा। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब ने 4, सैफुद्दीन ने 3 और नसुम अहमद ने 2 विकेट झटके।