Wednesday , January 15 2025

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, इन दो अहम खिलाड़ियों की वापसी

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज केमार होल्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज बल्लेबाज शमराह ब्रूक्स की वापसी हुई है। इसके अलावा तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल को फिट होने के लिए समय दिया गया है और वे इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेफ्ट हैंड बल्लेबाज डैरैन ब्रावो को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने आराम दिया है, क्योंकि वे लंबे समय से टीम के बायो बबल में हैं।वेस्टइंडीज ने इस घरेलू सीरीज के लिए टीम की कमान क्रैग ब्रैथवेट को दी है। इस सीरीज की शुरुआत 12 अगस्त से होगी और यह पहला मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। इसके अलावा दूसरा मैच भी इसी मैदान पर खेला जाएगा, जो कि 20 अगस्त से शुरू होगा। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चार मैचों की सीरीज टी-20 सीरीज खेली गई थी, जिसे पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया। इस सीरीज के तीन मैच बारिश और खराब मौसम की वजह से रद्द करने पड़े थे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एनक्रुमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमर हैमिल्टन, केमार होल्डर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मैयर्स, कायरन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स, जोमेल वॉरिकन।