भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा। टेस्ट के पांचवें दिन हुई लगातार बारिश ने अंग्रेजों की हार को टालने में अहम योगदान दिया। भारत के तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन ट्रेंट ब्रिज में बेहद शानदार रहा। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और मैच में कुल 9 विकेट झटके। वहीं, इंग्लैंड की कंडिशंस युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी काफी रास आई और उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। सिराज ने अपनी पेस और उछाल लेती हुई गेंदों से बल्लेबाजों की जमकर परीक्षा ली। सिराज के जबरदस्त स्पैल को देखकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट उनके कायल हो गए हैं। सलमान ने कहा कि इस भारतीय फास्ट बॉलर को देखकर लगा ही नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में अभी नए आए हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा, ‘मोहम्मद सिराज के पास भले ही टेस्ट लेवल का ज्यादा अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खूब खेली है और वह इंडिया-ए टीम के साथ ही टूर कर चुके हैं। जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसको देखकर लगा ही नहीं कि वह टेस्ट क्रिकेट में नए हैं। वह जानते हैं कि किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है। सिराज ने बल्लेबाजों को चैलेंज किया, उन्होंने अपनी कमर को झुकाया और बाउंसर डाले। वह लंबे हैं और मजबूत हैं। सिराज का भविष्य यकीनन काफी उज्जवल है। वह टीम को बिना ज्यादा रन दिए विकेट दिलाते हैं। वह टीम में काफी अच्छे से फिट हो गए हैं। मुझे नहीं पता कि ईशांत शर्मा पहले टेस्ट के लिए फिट थे या नहीं, लेकिन सिराज ने शार्दुल ठाकुर की तरह काफी प्रभावित किया। उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को काफी शानदार तरीके से बैक किया। अपने तेज गेंदबाजों के दम पर ही भारत ने घर से बाहर जीतना शुरू किया है।’
सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाप मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी थी। गाबा में मिली ऐतिहासिक जीत में सिराज का अहम योगदान रहा था और उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे। इस दौरे के बाद से सिराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर सीरीज के साथ वह और बेहतर गेंदबाज बनते जा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा।
new ad