Monday , January 20 2025

1 लाख रुपये को 7.32 लाख बना गया यह 4 रुपये 42 पैसे का शेयर, वह भी केवल तीन महीने में

केवल 3 महीने पहले अगर किसी ने Steel Strips Infrastructures के शेयरों में एक लाख रुपया निवेश किया होगा तो उसका एक लाख आज 7.32 लाख रुपये हो गए हैं। पिछले 3 महीनों में इस शेयर की कीमत 4.42 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से बढ़कर आज (9:45 बजे) 32.35 रुपये पर पहुंच गई है। यानी  इस अवधि में लगभग 632 प्रतिशत की जबरदस्त उछाल हुई।

स्टील स्ट्रिप्स इन्फ्रास्ट्रक्चर शेयर प्राइस का इतिहास

एसएमई मेटल के इस शेयर ने आज शुरुआती दौर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगाया है। पिछले 5 कारोबारी सत्रों में इस मेटल स्टॉक में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। इस अवधि में यह 26.70 से बढ़कर 32.35 रुपये पर पहुंच गया। अगर पिछले एक महीने की बात करें तो यह मल्टीबैगर स्टॉक लगभग 162 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

निवेशकों को किया मालामाल

स्टील स्ट्रिप्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर मूल्य इतिहास देखें तो यदि किसी निवेशक ने 5 दिन पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाकर रुका रहता तो उसका 1 लाख आज 1.21 लाख हो गया होता। इसी तरह अगर एक निवेशक ने एक महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख का निवेश किया होता, तो उसका 1 लाख आज 2.62 लाख रुपये हो जाता। 

स्मॉल-कैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर

स्मॉल-कैप इंडेक्स अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया और अन्य इंडेक्स भी बाजार तेजी में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। वर्ष 2021 में बड़ी संख्या में मल्टीबैगर स्टॉक देखे गए हैं। हालांकि, एक साल में 100 फीसद से ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयरों की इस लिस्ट में सिर्फ लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक ही शामिल नहीं हैं बल्कि भारत में मल्टीबैगर स्टॉक 2021 की इस सूची में एसएमई स्टॉक भी शामिल हैं। इन्हीं में स्टील स्ट्रिप्स इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर भी हैं।