Wednesday , January 15 2025

कप्तान विराट कोहली के इस अंदाज के कायल हैं रविंद्र जडेजा, कहा- उनके आक्रामक रवैये से होता है टीम को फायदा

विराट कोहली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। भले ही बतौर कप्तान विराट अबतक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकें हों, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं। विराट की अगुवाई में खेलने वाले टीम इंडिया के खिलाड़ी भी उनके रवैया की जमकर तारीफ करते रहते हैं। कोहली हर मैच में जीत के लिए अपना पूरा जोर लगाते हैं और वह फील्ड पर भी काफी आक्रामक नजर आते हैं। कोहली की कप्तानी में खेलने वाले रविंद्र जडेजा को भारतीय कप्तान का यह एग्रेसिव अंदाज काफी पसंद है। जड्डू का कहना है कि विराट टीम में एक अच्छा वातावरण बनाकर रखते हैं और वह हर समय पॉजिटिव रहते हैं। एएनआई के साथ बातचीत करते हुए रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘हां, मैं अंडर-19 के समय से उनके साथ खेल रहा हूं। वह अब काफी समझदार हो गए हैं और हमेशा पॉजिटिव रहते हैं। वह हमेशा ही जीत के लिए देखते हैं चाहे सामने कोई से भी टीम हो, चाहे हम एक बड़ा मैच खेल रहे हों या फिर एक नॉर्मल सीरीज। वह हमेशा डॉमिनेंट रहते हैं और टीम में एक अच्छा वातावरण बनाते हैं और यह उनकी कप्तानी का सबसे बड़ा प्लस प्वॉइंट है और वह हमेशा ही फील्ड पर एग्रेसिव दिखाना चाहते हैं।’आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर बात करते हुए जडेजा ने कहा, ‘हां, इंग्लैंड सीरीज के बाद आईपीएल आएगा और उससे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी हो जाएगी। प्लस हम आईपीएल और वर्ल्ड कप दोनों ही यूएई में खेलेंगे और मुझे लगता है कि एक सेम मैदान होने से हमारी काफी मदद होगी। यह विश्व कप से पहले अच्छी तैयारी होगी। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होना है और टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।