Wednesday , January 15 2025

IND vs ENG: कहीं बारिश तो नहीं करेगी लॉर्ड्स टेस्ट मैच का भी मजा किरकिरा, जानें कैसा रहेगा पांचों दिन मौसम का हाल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। सीरीज का पहले मैच में बारिश ने काफी खेल खराब किया था और आखिरी दिन मौसम भारत की जीत के आड़े आ गया था। ऐसे में तमाम क्रिकेट फैन्स के मन में यह डर है कि कहीं ट्रेंट ब्रिज की तरह लॉर्ड्स टेस्ट में भी बारिश विलेन तो साबित नहीं होने वाली है। तो आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के दौरान पांचों दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, पर बारिश होने के आसार बेहद कम हैं। इसके साथ ही दिन में बीच-बीच में धूप खिलने के भी उम्मीद है। आइए जानते हैं किस दिन कैसा रहने वाला है मौसम का हाल..

टेस्ट का पहला दिन

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन दोपहर के समय में आपको बीच-बीच में धूप खिलती हुई दिखाई देगी। यानी बारिश के चांस पहले दिन नहीं है और आप क्रिकेट एक्शन का भरपूर मजा उठा पाएंगे। हालांकि, इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वह कब और कैसे करवट ले। 

लॉर्ड्स टेस्ट का दूसरा दिन

टेस्ट मैच के दूसरे दिन पिच पर धूम पड़ने के काफी कम आसार नजर आ रहे हैं और पूरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बावजूद बारिश होने की संभावना नहीं है। ओवरकास्ट कंडिशंस का फायदा भारत और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को मिल सकता है और बल्लेबाजों को हर दिन अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा सकता है। 

टेस्ट का तीसरा दिन

लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन के पहले और आखिरी सेशन में बादल छाए रहने की उम्मीद है, लेकिन खेल के दूसरे सेशन में यानी लंच के बाद धूप मैदान पर अपनी झलक दिखाती नजर आएगी। काम की बात यह है कि तीसरे दिन भी बारिश के चलते खेल प्रभावित होने की उम्मीद काफी कम है और बैट और गेंद के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। 

दूसरे टेस्ट का चौथा दिन

ट्रेंट ब्रिज में चौथे और पांचवें दिन बारिश ने काफी परेशान किया था। हालांकि, दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मौसम पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है। लंच ब्रेक के बाद कुछ समय के लिए बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। पहले और आखिरी सेशन में शानदार धूप खिली रहेगी, जिसके चलते बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा।

टेस्ट मैच का आखिरी दिनलॉर्ड्स टेस्ट मैच के आखिरी दिन भी मौसम खेल बिगाड़ता नहीं दिख रहा है और मैदान पर धूप खिली रहने की उम्मीद है। हालांकि, दूसरे सेशन में बादल कुछ देर के लिए जरूर आएंगे, लेकिन बारिश होने के आसार नहीं है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि लॉर्ड्स टेस्ट में मौसम किसी भी तरह का खेल नहीं बाधित करने वाला है और जीत उसी टीम के हाथ लगेगे जो बेहतर क्रिकेट खेलेगी।