Thursday , January 16 2025

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, ईशांत शर्मा को किया बाहर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। दोनों ही टीमें खिलाड़ियों की चोटों से परेशान हैं। टीम इंडिया की तरफ से शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट मैच को मिस करेंगे, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड अपनी इंजरी के चलते पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में कप्तान विराट कोहली के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि शार्दुल की जगह पर किसको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाए। इसी बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI चुनी है। आकाश ने अपनी टीम में शार्दुल की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया है। आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि शार्दुल ठाकुर की जगह पर रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके पीछे की वजह बताते हुए आकाश ने कहा कि शार्दुल के बाहर होने से भारतीय बल्लेबाजी कमजोर हो गई है और अगर उनकी जगह पर किसी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज को खिलाया जाता है तो इसका खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा सकता है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अश्विन इसी वजह से शार्दुल के स्थान पर बेहतर विकल्प होंगे। आकाश ईशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पक्ष में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज ने पहले टेस्ट मैच में बढ़िया गेंदबाजी की थी और उसको देखते हुए इस तेज गेंदबाज को टीम से बाहर बैठाना सही नहीं होगा। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारत को बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मयंक अग्रवाल सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होते भी हैं तो भी केएल राहुल को ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरना चाहिए। ईशांत शर्मा का लॉर्ड्स के मैदान पर रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है और उन्होंने 2014 में टीम को इस ग्राउंड पर मिली जीत में अहम किरदार निभाया था। भारत और इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट मैच बारिश के चलते ड्रॉ रहा था।

आकाश चोपड़ा प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।