Tuesday , February 25 2025

2 रुपये एक्स्ट्रा देकर रोज पाएं 2GB डेटा, 3 महीने चलेगा यह Jio प्लान

रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों को अलग-अलग वैलिडिटी और डेटा वाले ढेरों प्रीपेड प्लान ऑफर करती है। जियो के कुछ प्लान ऐसे भी हैं, जो लगभग एक जैसी कीमत वाले हैं। ऐसे में ग्राहकों को अपने लिए सही प्लान चुनना मुश्किल हो जाता है। आज हम कंपनी के एक ऐसे ही प्लान की बात कर रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को 2 रुपये एक्स्ट्रा देकर रोज 2 जीबी डेटा मिल जाएगा, जो 2 रुपये कम वाले प्लान में नहीं है।

 Jio का 597 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो का यह हाल ही में आया है। प्लान की खास बात है कि इसमें डेटा इस्तेमाल करने की कोई डेली लिमिट होगी। 597 रुपये के प्लान में 90 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 75 जीबी डेटा मिलता है। इस डेटा का इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है

Jio का 599 रुपये का प्लान
लगभग इसी प्राइस रेंज में कंपनी एक और प्लान ऑफर करती है, जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है। इस तरह कुल 168 जीबी डेटा मिल जाता है। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। 

2 रुपये एक्स्ट्रा देकर रोज 2GB डेटा
देखा जाए तो दोनों ही प्लान लगभग 3 महीना चलते हैं। दोनों प्लान की तुलना करने पर पता लगता है कि अगर आप 597 रुपये की जगह 599 रुपये का प्लान लेते हैं तब आपको सिर्फ 2 रुपये अतिरिक्त देने पर रोज 2 जीबी डेटा मिल रहा है। 599 रुपये के प्लान में 168 जीबी, जबकि 597 रुपये के प्लान में 75 जीबी डेटा ही मिलेगा। 597 रुपये का प्लान सिर्फ उन यूजर्स के लिए सही है, जो सीमित डेटा का इस्तेमाल करते हैं।