पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp काफी समय से मल्टी-डिवाइस सपोर्ट (WhatsApp multi-device support) फीचर पर काम कर रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने अपने एंड्रॉइड ऐप के बीटा वर्जन पर इस फीचर को जारी किया था। उस समय तक आईफोन यूजर्स के लिए कोई अपडेट नहीं था। हालांकि अब एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए भी खुशखबरी है। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने मल्टी-डिवाइस सपोर्ट को iOS ऐप के बीटा वर्जन के लिए भी रोल आउट कर दिया है।
क्या है मल्टी-डिवाइस फीचर
यह फीचर इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए यूजर्स को एक साथ चार डिवाइसेस पर व्हाट्सएप अकाउंट चलाने की सुविधा मिल जाती है। इतना ही नहीं, ऐसा करने के लिए आपको अपना प्राइमरी डिवाइस एक्टिव रखने की भी जरूरत नहीं है। उदाहरण के लिए, अगर आप स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप अकाउंट चलाते हैं, तो स्मार्टफोन बंद हो जाने या उसमें इंटरनेट चालू न होने के बावजूद भी आपके लैपटॉप पर व्हाट्सएप काम करता रहेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल इस व्हाट्सएप फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। बीटा ऐप के जरिए टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद ही इसे आम यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। आपको यह भी बता दें कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फिलहाल सभी iOS बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। चुनिंदा यूजर्स ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप जान सकते हैं कि यह आपको आईफोन पर अभी उपलब्ध है या नहीं
अपने iPhone के लिए ऐसे चेक करें मल्टी-डिवाइस फीचर
1. अपने आईफोन में व्हाट्सएप ओपन करें।
2. अब WhatsApp Settings में जाएं।
3. फिर Linked Devices ऑप्शन पर टैप करें। पहले इस ऑप्शन का नाम WhatsApp Web/Desktop था।
4. अगर यहां आपको multi-device का विकल्प दिखाई देता है, तब आपके डिवाइस पर सपोर्ट मिल गया है।
5. यह भी संभव है कि अभी आपके लिए यह फीचर उपलब्ध न हुआ हो।
new ad