Sunday , February 23 2025

इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही मैच में विराट करेंगे यह कारनामा

हाल ही ही में नियुक्त हुए कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी को होने वालेएकदिवसीय आईसीसी वनडे रैंकिंग परअपना कब्जाकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के करीब पहुंचने की कोशिश करेंगे. virat-kohli_58425af0e2109

बता दे कि भारत ये मैच जीतने के बाद 114 अंक तक पहुच सकती है. लेकिन अगर भारत ये मैच हार गई तो पांचवे स्थान पर भी पहुच सकती. फिहाल भारत अभी तीसरे नंबर की टीम है. अभी भारत का मुकाबला 15 जनवरी को दुनिया की पांचवे नंबर की टीम इंग्लैंड के साथ  है.  

इंडियन टीम का लक्ष्य फ़िलहाल अभी दूसरे नंबर वाली टीम दक्षिण अफ्रीका के बराबर आने का है. फ़िलहाल कोहली अभी दक्षिण के बल्लेबाज डिविलियर्स से 13 अंक पीछे हैं. वही डेविड वार्नर भी तीसरे स्थान पर हैं वह कोहली से केवल दो अंक पीछे है और इंग्लैंड के जो रूट सातवें स्थान पर हैं.