Monday , January 20 2025

समस्तीपुर में नाव पर स्टंट करने में 5 डूबे, एक की मौत, दो तैरकर निकले, 2 लापता

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के पगड़ा स्थित बलान नदी में शुक्रवार को नाव पर सवार पांच किशोर डूब गए। हालांकि दो तैर कर नदी से निकलने में सफल रहे जबकि तीन लापता हो गये। बाद में उनमें से एक की लाश गोताखोरों ने निकाली। दो अब भी लापता हैं।मिली जानकारी के अनुसार नाव पर सवार किशोरों की टोली ने पहले पानी में कूदकर स्टंट किया। उसी बीच एक ने नदी के ऊपर गुजर रही हाई टेंशन बिजली के तार को छू लिया। बताया गया है कि तार में करंट था, जिससे उसकी चपेट में आये किशोर को बचाने में नाव का संतुलन बिगड़ गया। जिससे सभी पांचों किशोर नदी में डूब गए थे। जिसमें से दो तैर कर निकल गये जबकि तीन डूब गये। इसकी जानकारी मिलने पर नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी। सूचना पर एसडीआरएफ टीम भी पहुंची। जिसने ग्रामीणों की मदद से एक मृत किशोर को निकालने में सफलता पायी। मृतक की पहचान जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। जितेंद्र पगड़ा, वार्ड संख्या 10 के लक्ष्मी दास का पुत्र था।ग्रामीणों ने बताया कि किशोर नाव पर सवार होकर नदी में स्नान कर रहे थे। उसी क्रम में कुछ किशोर बिजली तार के पास स्टंट करने लगे। जिससे करंट की चपेट में आने के कारण नाव से नदी में गिरकर सभी हादसे का शिकार हो गए। इस दौरान डीह पगड़ा गांव वार्ड दस निवासी टुनो दास का पुत्र पंकज कुमार (14) और अकलू दास का पुत्र शिवम कुमार किसी तरह तैर कर पानी से बाहर निकल गए, जबकि नवादा गांव के अमरसिंह स्थान निवासी कैलू सहनी का पुत्र विक्रम कुमार सहनी (18), पगड़ा डीह वार्ड दस निवासी लक्ष्मी दास का पुत्र जीतन कुमार (15), मनोज दास का पुत्र सन्नी कुमार (16) पानी में डूब गया। घटना की सूचना के बाद सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, सीआई शिवकांत झा पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण और मछुआरों की मदद एक की लाश खेजी। दो की पानी में देर शाम तक तलाश जारी थी।