Monday , January 20 2025

मधुबनी के तीन मिथिला पेंटिंग कलाकारों को मिलेगा नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट

मधुबनी के तीन मिथिला पेंटिंग कलाकारों को नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के लिए चुना गया है। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय ने हस्तशिल्प अवार्ड 2018 के लिए कलाकारों का अंतिम रूप से चयन कर लिया है। हालांकि इस बार शिल्प गुरु और नेशनल अवॉर्ड में मधुबनी पेंटिंग के एक भी कलाकार का चयन नहीं किया गया है। नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के लिए जिले के सरिता दत्त, दिलीप पासवान और प्रेमलता कुमारी का चयन हुआ है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सारिका दत्त व दिलीप पासवान रहिका प्रखंड के जितवारपुर गांव के रहने वाले हैं। दिलीप पासवान को गोदना पेंटिंग में स्टोरी ऑफ राहु पूजा की टीम पर बनी पेंटिंग के लिए चयनित किया गया है। वहीं सरिता दत्त को मधुबनी पेंटिंग में शिव नंदी गणेश कलाकृति के लिए चुना गया है। जबकि प्रेमलता कुमारी को मधुबनी पेंटिंग में सेव गर्ल चाइल्ड और विराट अवतार लॉर्ड विष्णु की थीम पर बनी पेंटिंग के लिए चुना गया है। इन कलाकारों को शीघ्र ही दिल्ली बुलाकर नेशनल मेरिट सर्टिफिकेट के अलावा शॉल व 75 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाएगा।