Thursday , January 16 2025

WI vs PAK: शतक से चूके कप्तान क्रेग ब्रेथवेट, दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में वेस्टइंडीज

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच किंग्सटन के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन कैरेबियाई टीम के नाम रहा। कप्तान क्रेथ ब्रेथवेट अपने शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 97 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, जेसन होल्डर ने 58 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के पहली पारी में बनाए 217 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। पहली इनिंग के आधार पर टीम की बढ़त अबतक कुल 34 रनों की हो चुकी है। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने 3 विकेट झटके, जबकि शाहीन अफरीदी ने दो विकेट चटकाए।ब्रेथवेट दो रन लेने के प्रयास में हसन अली के सटीक निशाने का शिकार बनकर रन आउट हुए। उन्होंने 97 रन बनाए और अपने 10वें टेस्ट शतक से चूक गए। सलामी बल्लेबाज ब्रेथवेट ने 221 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके जड़े। दिन को खेल खत्म होने पर जोशुआ डा सिल्वा 20 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि जोमेल वारिकेन एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं। वेस्टइंडीज ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर दो रन से ही। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। चेज 21 रन बनाने के बाद हसन अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। ब्लैकवुड भी 22 रन बनाने के बाद शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर मिड ऑन पर अब्बास के हाथों लपके गए जबकि अगली गेंद पर काइल मायर्स भी पवेलियन लौट गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन हो गया। ब्रेथवेट और होल्डर ने इसके बाद पारी को संवारा और टीम का स्कोर 196 रन तक पहुंचाया। होल्डर ने 95 गेंद में नौ चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। फहीम अशरफ ने होल्डर को विकेटकीपर रिजवान के हाथों कैच करा कर इस साझेदारी को तोड़ा। ब्रेथवेट छह घंटे से अधिक समय तक क्रीज पर डटे रहे लेकिन दूसरा रन लेने में चूक करके रन आउट हुए। इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।