Thursday , January 16 2025

लॉर्ड्स की बालकनी में नागिन डांस करते नजर आए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, वायरल हुई फोटो

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लिश टीम के नाम रहा और जेम्स एंडरसन और कप्तान जो रूट के दम पर इंग्लैंड ने मैच में खुद को बनाए रखा है। भारत की टीम पहली पारी में 364 रन बनाकर ऑलआउट हुई, जबकि इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। बतौर कप्तान विराट कोहली के लिए इंग्लैंड दौरे की शानदार शुरुआत हुई है और टीम इंडिया अबतक इस टूर पर अंग्रेजों पर हावी नजर आई है। फील्ड पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए मशहूर कप्तान कोहली का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रहा है। इस फोटो में विराट लॉर्ड्स की बालकनी में नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैंवायरल हो रहे फोटो में विराट के साथ बालकनी में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज खड़े नजर आ रहे हैं, जबकि भारतीय कप्तान नागिन डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान विराट के चेहरे पर स्माइल है और कैप्टन का कूल अंदाज देखकर राहुल और सिराज भी काफी खुश दिख रहे हैं। हालांकि, टेस्ट का दूसरा दिन भारत के लिहाज से अच्छा नहीं बिता और टीम इंडिया ने महज 88 रन जोड़कर अपने बचे हुए 7 विकेट गंवाए। केएल राहुल 129 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। ऋषभ पंत (37) और रविंद्र जडेजा (40) ने अहम योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट झटके। कप्तान विराट कोहली पहली इनिंग में 42 रन बनाकर आउट हुए थे। 364 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद सिराज ने डॉमनिक सिब्ले (11) और हसीद हमीद को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद रोरी बर्न्स ने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रन जोडे़। ईशांत शर्मा ने दिन का खेल खत्म होने से पहले बर्न्स को 49 रनों के स्कोर पर चलता करके टीम इंडिया को राहत दिलाई। रूट 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं।