Monday , November 18 2024

बलिया :रेवती बाजार से स्वयं हटा लिए अतिक्रमण

रेवती बाजार जिले की महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है इस बाजार की सडको पर अतिक्रमण हो जाने से बाजार करने वाले लोगो को जाम की समस्या आए दिन झेलनी पडती थी . जिसकी शिकायत कइ बार स्थानीय लोगो द्वारा  करने के बाद भी नेताओं के दबाव में इस दिशा में प्रशासनिक अमला कदम उठा नही पाते थे .

आचार संहिता के बाद थानाध्यक्ष शशिमौलि पाण्डेय का मंगलवार के दिन बाजार के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने को लेकर दिए गए निर्देश के क्रम में शाम से ही दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के आगे लगाई गई चौकी, बेंच आदि हटाना शुरू कर दिए। बुधवार को गुदरीबाजार से लेकर बड़ी बाजार में कुछ दुकानदारों को छोड़कर सभी ने अतिक्रमण हटा दिया। थानाध्यक्ष ने ध्वनि विस्तारक यंत्र से बाजार में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था। बाजार में अतिक्रमण की वजह से आए दिन जाम लग जा रहा था .