Wednesday , December 18 2024

बलिया :पढ़ने गया छात्र पांच दिनों बाद भी नहीं पहुंचा

brekin-1

रसड़ा  :स्थानीय  कोतवाली क्षेत्र के अतरसुआं निवासी छात्र रसड़ा से तीन दिनों पूर्व वाराणसी पढ़ाई के लिए हास्टल गया किन्तु आज तक वह हास्टल नहीं पहुंच पाया। वहीं उसका मोबाइल भी बंद है। परिजन हर संभावित जगहों पर पता लगाकर थक चुके हैं। मंगलवार की शाम छात्र अभिषेक सिंह  (18) के चाचा ने छात्र के गायब होने की लिखित सूचना पुलिस को देकर भतीजे का पता लगाने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में चाचा भास्कर सिंह ने बताया कि युवक वाराणसी के ग्रैनहिल कालेज में पढ़ता है तथा बालाजी ब्याय हास्टल में रहता है। वह 8 जनवरी को यहां से वाराणसी के लिए चला किन्तु आज तक नहीं पहुंच सका। पुलिस ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर अभिषेक के गायब होने से परिजन भयभीत नजर आ रहे हैं।