Monday , January 20 2025

ललन सिंह के बाद आज पटना में आरसीपी सिंह के भव्‍य स्‍वागत की तैयारी, होर्डिंग-बैनर से पटे चौक-चौराहे

बिहार में जनता दल यूनाइटेड की राजनीति गर्म है। पिछले छह अगस्‍त को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने के बाद राजीव सिंह उर्फ ललन सिंह पहली बार पटना पहुंचे तो उनका भव्‍य स्‍वागत किया गया था। आज केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना आ रहे आरसीपी सिंह के जोरदार स्‍वागत की तैयारी है। 

एयरपोर्ट से लेकर पटना के प्रमुख चौक-चौराहों तक को पोस्टर-बैनर और होर्डिंग से पाट दिया गया है। कार्यकर्ताओं की तैयारी को देखकर लग रहा है कि अपने नेता के स्‍वागत के साथ उनकी कोशिश अपनी ताकत दिखाने की भी है। कार्यकर्ताओं ने आरसीपी सिंह के स्‍वागत को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के स्वागत भव्‍य बनाने की कोशिश की है।  

आरसीपी सिंह को पिछले महीने सात जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्‍तार में केंद्रीय इस्‍पात मंत्री बनाया गया है। इसके पहले 2019 में भी उन्‍हें जेडीयू कोटे से मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी लेकिन जेडीयू को सिर्फ एक मंत्री पद मिलने के विरोध में पार्टी नेतृत्व ने इसे स्‍वीकार नहीं किया था। हालांकि, इस बार भी एक ही मंत्री पद ही मिला तो उसे स्‍वीकार कर लिया गया। पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे आरसीपी सिंह मंत्री बन गए। इसके साथ ही आरसीपी सिंह की जीगह 31 जुलाई को दिल्‍ली में पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्‍यक्ष चुन लिया गया। राजीव सिंह सिंह उर्फ ललन सिंह लंबे अर्से से सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे हैं। 

आरसीपी सिंह पूर्व नौकरशाह हैं। वह यूपी कैडर के आईएएस अधिकारी थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा से होने के अलावा वह उनके स्वजातीय भी हैं। बताया जाता है कि नीतीश कुमार के केंद्रीय रेल मंत्री रहते आरसीपी सिंह उनके विशेष सचिव हुआ करते थे। नीतीश कुमार जब मुख्यमंत्री बने तो आरसीपी सिंह को अपना प्रधान सचिव बनाकर पटना ले आए। बाद में आरसीपी सिंह ने वीआरएस ले लिया और सक्रिय राजनीति में आ गए। दिसम्‍बर 2020 में  नीतीश कुमार ने जेडीयू का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद छोड़ा तो आरसीपी सिंह अध्‍यक्ष बनाए गए थे। केंद्र में मंत्री के बाद एक व्‍यक्ति एक पद की नीति के तहत उन्‍हें अध्‍यक्ष पद छोड़ना पड़ा। 

आज पटना में आरसीपी सिंह के स्‍वागत की जबरदस्‍त तैयारी है। उनके समर्थकों ने शहर को पोस्टर-बैनर से पाटने के साथ कई एसयूवी को रथ की तरह तैयार करवाया गया है। इसके अलावा शहर के कई बैंड उनके  स्‍वागत के लिए बुलाए गए हैं।