Thursday , January 16 2025

टेस्ट टीम में अपने कमबैक पर बोले मोईन अली, खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं

लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन के आखिरी सेशन में अजिंक्य रहाणे और रविंद्र जडेजा का बड़ा विकेट चटकाकर इंग्लैंड की मैच में वापसी करने वाले ऑलराउंडर मोईन अली का कहना है कि वह अपने खेल से खुश हैं और इसका पूरा मजा ले रहे हैं। मोईन की काफी समय बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में एंट्री हुई है। उन्होंने कहा कि वह खेल का पूरा लुत्फ उठाना चाहते हैं और इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। मोईन पहली पारी में बल्लेबाजी में भी अच्छी लय में दिखाई दिए थे और उन्होंने कप्तान जो रूट के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की थी। इंग्लैंड के ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं अपने खेल से खुश हूं । मैं अब इसे बहुत गंभीरता से नहीं ले रहा और खेल का पूरा मजा ले रहा हूं। मुझे पता है कि बुरे दिन भी आएंगे और अच्छे दिन भी। मैं बस इस सीरीज का हिस्सा बनना चाहता था और विकेट लेने के साथ कुछ रन बनाना चाहता था। मैं अपने क्रिकेट का मजा ले रहा हूं और सामने आने वाली चुनौतियों का भी।’ मोईन अली ने दूसरे टेस्ट के चौथे दिन सेट बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और जडेजा को महज 8 रनों के अंदर चलता किया था। टेस्ट के आखिरी दिन भी भारत के बचे हुए चार विकेट चटकाने में मोईन अहम भूमिका निभा सकते हैं।लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं। टीम की कुल बढ़त 154 रनो की हो चुकी है। ऋषभ पंत 14 रन बनाकर खेल रहे हैं और टेस्ट के आखिरी दिन उनके ऊपर टीम को बड़ी लीड दिलाने की जिम्मेदारी होगी। इससे पहले पहली पारी में शतक ठोकने वाले केएल राहुल दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 5 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा ने  शुरुआत तो अच्छी की पर वह इसको बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। राहुल और रोहित दोनों को ही मार्क वुड ने पवेलियन भेजा। कप्तान विराट कोहली (20) को सैम करन ने चलता किया। चेतेश्वर पुजारा (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।