Thursday , January 16 2025

क्या IPL 2021 के दूसरे फेज में खेल पाएंगे अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी? फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने दिया जवाब

अफगानिस्तान में मौजूदा हालातों को देखते हुए यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या राशिद खान और मोहम्मद नबी 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में हिस्सा ले पाएंगे? अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है, ऐसे में अफगानी खिलाड़ियों पर भी इसका असर पड़ सकता है। इन सब के बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इसकी पुष्टि की है कि राशिद और नबी दोनों ही आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के लिए उपलब्ध रहेंगे।

एएनआई से बातचीत के दौरान एसआरएच के सीईओ के शनमुगम ने कहा, ‘हमने इस बारे में अभी बात नहीं की है कि मौजूदा हालात कैसे हैं, लेकिन दोनों टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं। हम यूएई के लिए 31 अगस्त को रवाना होंगे।’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने हाल में बताया कि राशिद खान अफगानिस्तान में अपने परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि वह अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से तमाम फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं।

राशिद और नबी दोनों ही फिलहाल युनाइडेट किंगडम (यूके) में हैं और द हंड्रेड लीग का हिस्सा हैं। आईपीएल 2021 का पहला फेज अप्रैल-मई के बीच भारत में खेला गया था, बायो बबल में कोविड-19 के केस आने के बाद इसको स्थगित करना पड़ा था। आईपीएल के बचे हुए मैच 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच यूएई में खेले जाने हैं। राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी हैं और पहले फेज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद अगर ये दोनों खिलाड़ी दूसरे फेज से हटते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा।