Thursday , January 16 2025

तालिबान के कब्जे में अफगानिस्तान, क्या आईपीएल 2021 का दूसरा फेज खेल पाएंगे राशिद खान और मोहम्मद नबी?

अफगानिस्तान अब तालिबान के कब्जे में आ चुका है, ऐसे में सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में हिस्सा लेने वाले अफगानी क्रिकेटर्स राशिद खान और मोहम्मद नबी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल पाएंगे? राशिद और नबी दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी टीम का हिस्सा हैं। दोनों फिलहाल यूके (युनाइटेड किंगडम) में हैं और द हंड्रेड लीग खेल रहे हैं। राशिद ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं, जबकि नबी लंदन स्पिरिट्स की ओर से। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) चाहता है कि राशिद और नबी आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में खेलें।बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन हम इस पर अभी भी नजर बनाए हुए हैं, हमारे लिए फिलहाल कुछ नहीं बदला है, हम उम्मीद करते हैं कि राशिद और बाकी अफगानी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेंगे।’ 21 अगस्त को द हंड्रेड लीग खत्म हो रही है, इसके बाद राशिद और नबी स्वदेश लौटेंगे या फिर यूएई के लिए रवाना होंगे, इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर राशिद और नबी यूके में ही रुकते हैं, तो ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों के यूएई होने का इंतजाम भारतीय और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के साथ कर सकता है, जो टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे। राशिद और नबी सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के शक्तिशाली नेताओं से अपील कर चुके हैं कि अफगान की मदद के लिए वह आगे आएं।अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित वीडियो फुटेज के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों का एक बड़ा समूह राजधानी काबुल में स्थित राष्ट्रपति भवन के भीतर नजर आ रहा है। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर अपने कब्जे की घोषणा राष्ट्रपति भवन से करने और देश को फिर से ‘इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान’ का नाम देने की उम्मीद है। बीस साल की लंबी लड़ाई के बाद अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान से निकलने के कुछ ही दिनों के भीतर लगभग पूरे देश पर फिर से तालिबान का कब्जा हो गया है।