Thursday , January 16 2025

पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने बाउंड्री लाइन के पास लपका कैच- वीडियो वायरल

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ शानदार विकेटकीपिंग के लिए काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन रिजवान ने जिस तरह से जोमेल वारिकन का कैच लपका, हर कोई देखकर दंग रह गया। विकेटकीपिंग कर रहे रिजवान ने यह कैच थर्डमैन बाउंड्री लाइन के एकदम पास लपका। यह वेस्टइंडीज का नौवां विकेट था और ऐसे में पाकिस्तान को विश्वास हो गया था कि वह इस मैच में जीत दर्ज कर लेंगे, हालांकि ऐसा हुआ नहीं और वेस्टइंडीज ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। हसन अली गेंदबाजी कर रहे थे और वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 53वें ओवर की चौथी गेंद थी। वावरिकन ने हसन की शॉर्ट बॉल पर हुक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद अच्छे से बैट पर नहीं आई और बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में उछल गई। गेंद थर्डमैन एरिया में गई और इस कैच को लपकने के लिए चार लोग भागे। रिजवान ने विकेटकीपिंग पोजिशन ने थर्ड मैन एरिया तक की दूरी तेजी से कवर की और लगातार गेंद पर नजर गड़ाए रखे और अंत में डाइव लगाकर शानदार कैच लपका। इस कैच की अहमियत पाकिस्तान के लिए बहुत ज्यादा थी। वेस्टइंडीज ने 151 रनों पर 9वां विकेट गंवा दिया था।इसके बाद जेडन सील्स और कीमर रोच ने मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और पाकिस्तान को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने पहली पारी में 217 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम ने 253 रन बनाए, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 203 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 168 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जेडन सील्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सील्स ने पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।