Saturday , November 23 2024

बाबर आजम ने बताया फाइनल सेशन की किस गलती के चलते एक विकेट से गंवाया मैच

पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच चौथे दिन ही खत्म हो गया, हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बताया कि किन गलतियों की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद बाबर ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला था और टीम ने 151 रनों पर अपना नौवां विकेट गंवा दिया था। यहां पाकिस्तान को अपनी जीत नजर आने लगी थी, लेकिन जेडेन सील्स और कीमर रोच ने मिलकर टीम को जीत दिला दी। मैच गंवाने के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘यह टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है। हमने बल्लेबाजी में अच्छा किया, लेकिन फिर हम पहली पारी में लय बरकरार नहीं रख पाए। इसके बाद गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी पारी में भी हम बल्लेबाजी में लय बरकरार नहीं रख सके। यहां रन बनाना मुश्किल था, गेंद स्विंग और सीम कर रही थी, आउटफील्ड धीमी थी और उनके गेंदबाजी काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। हम धैर्य के साथ खेलते हुए साझेदारियां बनाना चाहते थे। शाहीन, अब्बास और हसन पूरी मैच में काफी असरदार दिखे और हमने कुछ शानदार कैच भी लिए, लेकिन चौथे दिन के फाइनल सेशन में हमने दो कैच ड्रॉप भी किए और मुझे लगता है कि इससे अंतर पैदा हुआ।’पाकिस्तान ने पहली पारी में 217 रन बनाए, जवाब में मेजबान टीम ने 253 रन बनाए, कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 203 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 168 रनों का लक्ष्य दिया। वेस्टइंडीज ने 9 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जेडन सील्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सील्स ने पहली पारी में तीन विकेट और दूसरी पारी में पांच विकेट झटके।