Thursday , January 16 2025

केमार रोच और जेडेन सील्स ने लूटी महफिल, सांसें रोक देने वाले मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया

किंग्सटन के सबीना पार्क में खेले गए पहले टेस्ट मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा। पाकिस्तान से मिले 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने अपना 9वां विकेट 151 रनों पर गंवाया। जीत अभी भी कैरेबियाई टीम से 17 रन दूर थी और पाकिस्तान को दरकार थी महज एक विकेट की। क्रिकेट प्रेमियों ने यह मान ही लिया था कि बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में सफल हो जाएगी। लेकिन, केमार रोच (30 रन नाबाद) और जेडेन सील्स (2 रन नॉटआउट) ने एकबार फिर साबित किया कि क्यों क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी विकेट के लिए 17 रनों की अटूट साझेदारी की और हसन अली की गेंद पर रोच ने 2 रन लेने के साथ ही वेस्टइंडीज को एक विकेट से यादगार जीत दिलाई। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 16 रनों के अंदर कप्तान क्रेथ ब्रेथवेट समेत अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया। इसके बाद ब्लैकवुड और रोस्टन चेस ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की बेशकीमती पार्टनरशिप की। फहीम अशरफ ने चेस की पारी का अंत करके इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद कैरेबियाई टीम की पारी अचानक बुरी तरह से लड़खड़ा गई और टीम ने 150 का आंकड़ा पार करते-करते अपने 9 विकेट गंवा दिए। हालांकि, केमार रोच की सूझबूझ भरी पारी और सील्स के दम पर वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने में कामयाब रही। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 4 और हसन अली ने दूसरी पारी में तीन विकेट झटके।इससे पहले कप्तान बाबर आजम की 55 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 203 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कैप्टन के अलावा, मोहम्मद रिजवान ने 33 और हसन अली ने 28 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी में भी जेडेन सील्स और केमार रोच चमके। सील्स ने 5 और रोच ने तीन विकेट झटके। पहली पारी में पाकिस्तान ने 217 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 253 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी और पहली पारी के आधार पर 36 रनों की बढ़त हासिल की थी।