Thursday , December 19 2024

देवरिया :कई स्थानों पर बिछी बर्फ की चादर

brekin-1

जिले में  दो दिन से इलाके में पड़ रही ठंड के बीच गलन से लोग परेशान हैं। शाम होते ही हवा के बीच ठंड लोगों को खासा परेशान कर रही है। लोग शाम होते ही घर में दुबक जा रहे हैं और सुबह देर से बिस्तर छोड़ रहे हैं। गुरुवार को भोर में टहलने निकले लोग व ट्यूशन जा रहे छात्रों ने सड़क के किनारे खेतों में बिछी बर्फ की चादर देखी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।

सूचना मिलने पर लोग गांव के बाहर खेत व सूखे हुए तालाबों में पहुंचे और इस मनोहारी दृश्य को देखे। क्षेत्र के लाखोपार, ¨भडा, जिरासो, मल्हना, मल्हनी, बनकटा मिश्र, जगहथा, शंकरपुरा, चकिया, फुलवरिया, जवाडीह ताल, पकड़ी बाबू ताल समेत कई हिस्सों में बर्फ की पतली चादर लोगों को दिखी। लाखोपार गांव निवासी, कृष्णा गोंड व अनिल गोंड, बेलपार निवासी राकेश पांडेय, सुरेश प्रसाद, मैनेजर गोंड, श्रीकांत गोंड, मुन्ना यादव ने बताया कि हम लोग सुबह टहलने के लिए निकले थे। लौटते समय जब अंधेरा छंटा तो लाखोपार ¨भडा गांव के समीप जमीन सफेद बर्फ दिखाई दे रही थी। घास पर बर्फ की चादर बिछी हुई थी। हम लोगों ने हाथ से भी उठाकर देखा। ट्यूशन जा रही छात्राओं ने भी इस दृश्य को देखा। चकिया व शंकरपुरा गांव के बाहर शौच करने गए लोगों