Friday , January 24 2025

G: कम लाइट में मैच जारी रखने पर भड़के विराट कोहली-रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम में ऐसा जताया गुस्सा

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन अंपायरों को कम रोशनी की वजह से खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा। उनका यह फैसला टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित हुआ, क्योंकि भारत इस समय में अगर एक-दो विकेट और गंवा देता तो निश्वित तौर पर उसकी मुश्किलें बढ़ जाती। भारत के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी इस बात से नाखुश थे कि कम लाइट होने के बावजूद क्यों खेल को जारी रखा जा रहा है। उनको लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे-बैठे इस बात को लेकर असहमति जताई। इस पूरे मामले को लेकर अंपायरों और इंग्लिश टीम के बीच कुछ देर तक बात भी की गई थी।आखिरकर दोनों मैदानी अंपायरों ने लाइट का जायजा लेकर दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने छह विकेट पर 181 रन बना लिए थे और उसके पास 154 रनों की बढ़त है। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा चार रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। मैच के चौथे दिन अगर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी नहीं हुई होती तो भारत की मुश्किलें और बढ़ जाती। दोनों अनुभवी क्रिकेटरों ने कठिन पिच पर जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की और भारत को मुश्किल से निकाला।पुजारा हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे, जो तेज गेंदबाज मार्क वुड की एक खतरनाक गेंद पर जो रूट को कैच थमा बैठे। उन्होंने 206 गेंद में 45 रन बनाए। उनके जोड़ीदार रहाणे ने उनके मुकाबले तेज बल्लेबाजी की और 146 गेंद में 61 रनों की पारी खेली। रहाणे को 31 के स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने जीवनदान भी दिया। दोनों के आखिरी सेशन में एक के बाद एक आउट होने से मैच फिर इंग्लैंड की गिरफ्त में आ गया। इस पारी में भारतीय फैन्स को विराट कोहली से इंग्लिश कैप्टन जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे।