Monday , January 20 2025

मात्र 751 रुपये में बुक करें फ्लाइट टिकट, सितंबर से मार्च के बीच सफर के लिए आपके पास 17 तक का है मौका

स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए गो फर्स्ट ( इससे पहले इसे गोएयर के नाम से जाना जाता था) ने एक स्पेशल सेल की घोषणा की है,  जिसमें मात्र 751 रुपये में आप हवाई सफर कर सकते हैं। यह ऑफर वैसे तो 15 अगस्त से खुला है, लेकिन मायूस मत होइए अभी आपके पास दो दिन का और मौका है। यानी आप 17 अगस्त तक 19 सितंबर से अगले साल 31 मार्च के बीच यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट बुक करा सकते हैं। इस ऑफर के बारे में ट्वीट करते हुए एयरलाइन ने कुछ इस प्रकार लिखा है, “सेल-ब्रेट फ्रीडम ऑन द गो! #गोफर्स्ट इंडिपेंडेंस सेल मात्र ₹751* से शुरू! फ्लैग ऑफ इंडिया। तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं? अभी बुक करें।” गो फर्स्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “इस ऑफर को किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है और यह ग्रुप बुकिंग पर लागू नहीं है।” एयरलाइन ने कहा कि रद्द करने के मानक नियम और शर्तें लागू होंगी। गो फर्स्ट ने कहा कि यह प्रमोशन सिर्फ डायरेक्ट डोमेस्टिक फ्लाइट्स पर ही लागू है। सीटों की संख्या का खुलासा किए बिना, गो फर्स्ट ने कहा कि यह ‘पहले आओ, पहले पाओ’ की उपलब्धता के आधार पर है।

बता दें इससे पहले इंडिगो व एयरएशिया इंडिया क्रमश: 915 और 914 रुपये में फ्लाइट टिकट बुक कराने का मौका दे चुकी हैं।  यह ऑफर आज यानी 6 अगस्त तक बुकिंग के लिए खुला था और 1 सितंबर 2021 से 26 मार्च 2022 तक की यात्रा अवधि के लिए लागू था।