Monday , January 20 2025

नए शिखर पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 55500 व निफ्टी 16550 के पार

Share Market Live:  बीते शुक्रवार को नए शिखर पर बंद शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई।  बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 42.45 अंक चढ़कर 55,479.74  के स्तर पर खुला।  वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गिरावट के साथ 16,518.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 65 अंकों के फायदे के साथ 55,502  के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 12 अंकों की तेजी के साथ 16,5410 के स्तर पर था। इस दौरान सेंसेक्स एक और नए शिखर 55,514.00 को छुआ वहीं, निफ्टी 16,550.75 के स्तर को छू कर लौटा।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, ग्रासिम और बजाज फिनसर्व के शेयर थे तो पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, टेक महिंदा्र और हीरो मोटर टॉप लूजर थे।

बता दें इस सप्ताह भी बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है, लेकिन विश्लेषकों ने तीव्र गिरावट की आशंका भी जताई है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, सकारात्मक आर्थिक आंकड़े आर्थिक पुनरूद्धार का संकेत दे रहे हैं। दीर्घकाल में बाजार में तेजी बने रहने की संभावना है। हालांकि, अल्पकाल में गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता।कंपनी एमकैप के हिसाब से सर्वाधिक लाभ में रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 35,310.7 करोड़ रुपये बढ़कर 13,59,652.06 करोड़ रुपये पहुंच गई। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा।