Monday , January 20 2025

बिहार में खुले स्‍कूल, किताब खरीदने के लिए एक हफ्ते में सवा करोड़ बच्चों के खाते में पहुंचेंगे रुपए

शैक्षिक सत्र 2021-22 में बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ने वाले 1 करोड़ 29 लाख 6682 छात्र-छात्राओं को एस सप्ताह में किताब खरीदने के पैसे मिलने लगेंगे। शिक्षा विभाग इसको लेकर 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार 200 रुपए खर्च करेगा। किताब क्रय की राशि मौजूदा सत्र में दूसरी से 8वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के खाते में दी जाएगी। ये वैसे छात्र हैं जो पिछले सत्र में पहली से सातवीं कक्षा तक में अध्ययनरत थे। मौजूदा सत्र के पहली क्लास में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को किताब का पैसा बाद में मिलेगा।गौरतलब हो कि सोमवार से पहली से आठवीं तक के स्कूल सवा चार माह बाद खुले तो बच्चे बिना किताब के स्कूल पहुंचे। इसको लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने को कहा। उसके बाद पैसा बच्चों के खाते में भेजने की प्रक्रिया में तेजी आयी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों के पास किताबें होनी ही चाहिए। इसकी तैयारी चल रही है। एक सप्ताह में पैसे बच्चों को खाते में चले जायेंगे। शिक्षा मंत्री ने राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के प्रबंध निदेशक मनोज कुमार को निर्देश दिया कि सभी जिलों में किताबों की उपलब्धता (स्टॉक) की समीक्षा करें। प्रकाशकों के साथ बैठक कर राशि बच्चों के खाते में जाने पर किताब क्रय की सुविधा सुनिश्चित करें।

एक से चार तक में सबसे अधिक बच्चे

शैक्षणिक सत्र 2021-22 में सरकारी विद्यालयों की दूसरी से आठवीं कक्षा तक में दाखिल एक करोड़ 29 लाख 6682 छात्र-छात्राओं के खाते में किताब खरीद की राशि जाएगी। पहली से चौथी तक प्रति बच्चा 250, जबकि 5वीं से 8वीं कक्षा के हर बच्चे को 400 रुपए मिलेंगे। कक्षा एक से चार के 75 लाख 70 हजार 384, जबकि 5 से 8 तक के 53 लाख 36 हजार 298 विद्यार्थियों को किताब की राशि दी जाएगी।

अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में बच्चों के पास किताबें होनी चाहिए। सरकार जल्द पैसा देगी। टेक्सटबुक के माध्यम से किताबें बाजार में उपलब्ध होंगी तो फिर बच्चे या अभिभावक द्वारा इसकी खरीद नहीं करना उचित नहीं होगा। शिक्षा विभाग, हमारे अधिकारी, स्कूलों के शिक्षक और विद्यालय समितियां किताब खरीद को लेकर अभिभावकों को प्रेरित करेंगी तथा उनके दायित्व भी बतायेंगी।

विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

सत्र बच्चों के मुताबिक पुस्तकों की संख्या मुद्रकों की बिकी किताबें

2018-19 10,02,44,699 1,25,23,394

2019-20 9,26,31,300 1,68,23,049

2020-21 8,97,59,030 94,09,210