Sunday , January 19 2025

LIVE :बिहार के छपरा में कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो अफसरों की गोली मारकर हत्या

goli

छपरा :बिहार के सारण जिले के छपरा से एक सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सड़क निर्माण में लगी कंपनी के प्रबंधक और मुंशी की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घटना जिले के देरनी थाना इलाके के भगवानपुर की है. कंपनी के प्रबंधन और मुंशी साइट पर ही मौजूद थे, जब अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं निर्माण कंपनी सृष्टि डेवलपमेंट के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी के मुंशी लाल बाबू मिश्रा मटिहानी बेगूसराय के रहने वाले हैं. वहीं धर्मवीर कुमार पटना के रहने वाले हैं.

पुलिस की माने तो घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद किये गये हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. निर्माण कर रही कंपनी के कर्मचारियों में घटना के बाद काफी दहशत है. वे लोग  वहां से काम छोड़कर जाने की फिराक में हैं. बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी कंपनी की साइट पर ही रात में सोये हुए थे. सुबह जब वहां कर्मचारी पहुंचे तब घटना के बारे में पता चला. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.