Monday , January 20 2025

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने माता वैष्‍णो देवी के किए दर्शन, सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्‍वीर

सोशल मीडिया पर जारी उनकी तस्वीर में ओसामा पालकी पर बैठे हुए हैं। ओसामा के साथ उनके दोस्त छोटू गिरि, मारकंडे, कुमार बूटी सहित अन्य हैं। वैष्णो देवी का दर्शन कर वे दिल्ली लौट गए हैं। गौरतलब है कि ओसामा की मां हिना शहाब अभी अस्वस्थ चल रही हैं। मां की बीमारी के बीच ओसामा का वैष्णो देवी जाना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह तस्‍वीर इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ओसामा, मो. शहाबुद्दीन के निधन के बाद से ही सक्रिय हैं। माता वैष्णो देवी के प्रति उनकी आस्था दिखाती इस तस्वीर के वायरल होने के बाद वह एक बार फिर चर्चा में हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार ओसामा शुक्रवार को माता वैष्‍णो देवी के दरबार पहुंचे थे। मंदिर तक पहुंचने के लिए ओसामा शहाब ने पालकी का सहारा लिया। इस दौरान ओसामा के दोस्त भी उनके साथ दिख रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही रही तस्‍वीर सम्‍भवत: उनके दोस्‍तों ने ही ली है। बताया जा रहा है कि ओसामा के साथ कटरा में उनके मित्र राहुल कुमार उर्फ बूटी, राजद नेत्री लीलावती गिरी के पुत्र उज्जवल गिरी, सत्यम सिंह, सोनू सिंह, मार्केंडेय भी गए हैं। 

हिना शहाब की खराब हो गई थी तबीयत गौरतलब है कि हाल ही में मो.शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत खराब हो गई थी। उस दौरान उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव, लोजपा सांसद चिराग पासवान सहित कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचे थे। बाद में हिना स्वस्थ होकर अपने घर सिवान लौट गईं।

एक मई को हो गया था शहाबुद्दीन का इंतकाल राजद सांसद मो.शहाबुद्दीन का दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इसी साल एक मई को निधन हो गया था। तब शहाबुद्दीन के परिवारीजन काफी कोशिशों के बावजूद उनके शव को पटना नहीं ले जा सके थे। उनके शव को दिल्‍ली में ही दफन किया गया था।