Monday , January 20 2025

Gold Silver Price Today: सोना-चांदी के भाव में बड़ा बदलाव, 1090 रुपये उछली चांदी, 35613 रुपये पर पहुंचा 18 कैरेट गोल्ड

Gold Price Today 17th, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की कीमतों में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोमवार के मुकाबले आज 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 491 रुपये महंगा होकर 47484 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी में 1090 रुपये प्रति किलो की उछाल देखी जा रही है। 

ऑल टाइम हाई से अभी भी 8770 रुपये सस्ता है सोना

अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 8770 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 13121 रुपये टूटकर 63977 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। वहीं, एक्सपर्ट का मानना है कि अगले एक साल में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएंगा।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत अब 47294 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43495 और 18 कैरेट 35613 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27778 रुपये।  बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 17 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु17 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)16 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)4748446993491
Gold 995 (23 कैरेट)4729446805489
Gold 916 (22 कैरेट)4349543046449
Gold 750 (18 कैरेट)3561335245368
Gold 585 ( 14 कैरेट)2777827491287
Silver 99963977 Rs/Kg62887 Rs/Kg1090 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है

एक्पर्ट्स का मानना है कि सोने में निवेश का यह ठीक समय है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप इससे दूर ही रहें, लेकिन डेढ़-दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं। उतार-चढ़ाव के बीच अगले कुछ महीने में सोने की चमक बढ़ेगी या घटेगी, के सवाल पर केडिया कहते हैं कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।