Friday , December 20 2024

गौतम अडानी की इस कंपनी की डील का असर, निवेशकों को हुआ जबरदस्त मुनाफा

अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) से जुड़ी एक खबर ने कंपनी के निवेशकों को मालामाल कर दिया है। दरअसल,  बीते सोमवार को अडानी इंटरप्राइजेज ने बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (एआरटीएल) महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क लिमिटेड में 49 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। बता दें कि महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट नेटवर्क लिमिटेड (एमबीसीपीएनएल) सद्भाव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट लिमिटेड (एसआईपीएल) की अनुषंगी कंपनी है। बहरहाल, इस खबर की वजह से कंपनी के शेयर में बूस्ट देखने को मिल रहा है।

कितना है शेयर भाव: अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर भाव की बात करें तो 1450 रुपए के स्तर को पार कर चुका है। मंगलवार को कंपनी का शेयर भाव एक फीसदी से भी ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। मार्केट कैपिटल की बात करें तो एक लाख 60 हजार करोड़ रुपए है।

कितने में हुई डील: कंपनी ने एक बयान में कहा कि अधिग्रहण 1,680 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर किया जाएगा। उद्यम मूल्य (ईवी) कंपनी के कुल मूल्य का एक माप है जिसका अक्सर इक्विटी मार्केट पूंजीकरण के अधिक व्यापक विकल्प के रूप में उपयोग किया जाता है। ईवी अपनी गणना में ना केवल कंपनी के बाजार पूंजीकरण को शामिल करता है, बल्कि कंपनी के बही खाते में दर्ज अल्पकालिक और दीर्घकालिक ऋण के साथ-साथ हर तरह की नकदी को भी शामिल करता है