Monday , January 20 2025

अब आधार कार्ड में Address बदलना हुआ पहले से ज्यादा आसान, बदल गया है प्रोसेस, जानिए नया तरीका

भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के लिए आज (Aadhaar Card) एक अहम दस्तावेज बन गया है। यही वजह है कि आधार में मौजूद जानकारी सही होना बहुत जरूरी है, गलत जानकारी के आभाव में आप मुश्किल में फंस सकते हैं। तो ऐसे में अगर आप उन लोगों में हैं जो आधार में दर्ज अपने एड्रेस को बदलवाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट कराने का प्रोसेस अब बदल चुका है। आधार की एजेंसी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसके लिए अब कुछ खास नियम बनाए हैं। और पुराने वाले कुछ नियम को बदल किया है। UIDAI ने आधार कार्ड होल्डर्स के लिए बिना किसी प्रूफ एड्रेस के आधार में पता बदलने की सुविधा को बंद कर दिया है। UIDAI ने कुछ समय पहले ही जानकारी दी है कि इस सर्विस डिस्कंटिन्यू कर दिया गया है। इसी नियम के तहत यूआईडीएआई ने आधार के अपडेट से जुड़े कुछ नियम में बदलाव किया है। इस वजह है जो लोग अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं, उन्हें नए प्रोसेस का पालन करना होगा। 

अब एड्रेस बदलवाने के लिए जरूरी हुए ये 32 दस्तावेज
दरअसल एकयूजर ने आधार कार्ड पर दिए गए पते में बदलाव की प्रक्रिया जाननी चाही। इसका जवाब देते हुए यूआईडीएआई ने बताया कि बिना प्रूफ के नाम में बदलाव नहीं किया जा सकेगा। आधार की एजेंसी यूआईडीएआई ने 32 दस्तावेजों का जिक्र किया है जो आधार अपडेट के लिए मान्य हैं। इनमें से कोई एक दस्तावेज नाम में बदलाव के लिए देना जरूरी होगा। 

Aadhaar में एड्रेस अपडेट कराने का नया प्रोसेस 
>> पता बदलवाने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup/ खोलें।

>> अब ‘Proceed to Update Aadhaar’ पर क्लिक करें।

>> यहां अपने आधार से जुड़ी सभी जानकारी या कहे 12 डिजिट वाले UID नंबर दर्ज करें।

>> इसके बाद कैप्चा कोड की मदद से आधार की डिटेल को वेरिफाई करें।

>> अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

>> मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी से अपने फोन नंबर को वेरिफाई करें।