Thursday , July 17 2025

भाजपा नेता के पुत्र को संदिग्ध हालात में लगी गोली

अहिरौली थाना क्षेत्र के मधुपुर मीरनपुर में गुरुवार को भाजपा नेता का पुत्र घर में ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से घायल हो गया। उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। मधुपुर मीरनपुर निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश उपाध्याय के पुत्र वैभव (17) को गुरुवार को दिन में घर में संदिग्ध हालात में पेट में गोली लग गई।firing_1480651435
 
परिवारीजनों ने वैभव को निजी अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। परिवारीजनों का कहना है कि, घर में ओमप्रकाश की लाइसेंसी बंदूक साफ करते वक्त असावधानी के चलते फायर होने से वैभव को गोली लगी है। वहीं, एएसपी राम मोहन सिंह का कहना है कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।