Wednesday , January 15 2025

IPL 2021 के दूसरे फेज में खेलेंगे टी नटराजन, शुभमन गिल की फिटनेस पर भी आया बड़ा अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज में टी नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। नटराजन फिट हो चुके हैं और वह हैदराबाद की टीम के साथ 31 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होंगे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए भी अच्छी खबर है। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह टूर्नामेंट में खेलते दिखाई दे सकते हैं। जोश हेजलवुड यूएई में भी चेन्नई सुपर किंग्स का पेस अटैक को मजबूती प्रदान करेंगे और वह सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे। आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने हैं और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।’क्रिकबज’ की खबर के मुताबिक, शुभमन गिल पिछले दो हफ्तों से एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकेडमी) में रिहैब कर रहे हैं और उनके आईपीएल तक फिट होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, केकेआर का यह सलामी बल्लेबाज टीम के साथ आबु धाबी रवाना नहीं होगा और वह सितंबर के पहले हफ्ते में टीम से जुड़ेंगे। अप्रैल में हुई घुटने की सर्जरी के बाद नटराजन अब पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं और वह टीम के साथ दुबई जाने के लिए तैयार हैं। नटराजन को एनसीए से इस महीने के आखिरी तक रिलीज किए जाने की उम्मीद है। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के काशी विश्वनाथन ने कंफर्म किया है कि जोश हेजलवुड यूएई में होने वाले आईपीएल के 31 मैचों के लिए उपलब्ध होंगे। हेजलवुड ने आईपीएल 2021 की शुरुआत में बायो-बबल से हो रही थकान का हवाला देते हुए टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया था। जिसके बाद उनकी जगह पर जेसन बेहरनडोर्फ को टीम में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। नियमों के मुताबिक हेजलवुड के आने पर सीएसके को बेहरनडोर्फ को रिलीज करना होगा।