Wednesday , January 15 2025

ICC टेस्ट रैंकिंग में जो रूट दूसरे नंबर पर पहुंचे, केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। रूट बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट के 893 प्वॉइंट हैं। जो रूट भारत के खिलाफ सीरीज से पहले पांचवें स्थान पर थे। पहले टेस्ट मैच के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा छा। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को बड़ा फायदा हुआ है। रूट बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट के 893 प्वॉइंट हैं। जो रूट भारत के खिलाफ सीरीज से पहले पांचवें स्थान पर थे। पहले टेस्ट मैच के बाद उन्होंने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा छा। लॉर्ड्स टेस्ट के बाद वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।जो रूट इससे पहले आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर पर थे। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 64 रन बनाए और दूसरी पारी में 109 रन बनाए। वहीं लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने पहली पारी में 180 रन की नाबाद पारी खेली थी। भारत के केएल राहुल 37 वें स्थान पर पहुंच गए। उन्हें 19 स्थान का फायदा हुआ है। गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 6 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को 18 स्थान का फायदा हुआ है और वो 38 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में 8 विकेट लिए थे।आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस बने हुए हैं। उनके 908 प्वॉइंट हैं।