Monday , January 20 2025

अपना बाजार नाम से फर्म बना कर हड़पे थे लाखों रुपये, निदेशक गिरफ्तार

मल्टीलेवल मार्केटिंग में किए गए निवेश पर मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। निदेशक के साथ धोखाधड़ी में उसकी पत्नी समेत तीन लोग और शामिल थे। जिन्हें पुलिस तलाश रही है। 

एसीपी क्राइम प्रवीण मलिक के मुताबिक तेलीबाग शनि मंदिर के पास से आजमगढ़ निवासी विनोद चौरसिया को पकड़ा गया है। जो अपना बाजार मल्टीट्रेड के नाम से फर्म चलाता था। तीन जुलाई 2019 को पीजीआई कोतवाली में प्रदीप शुक्ला ने विनोद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि विनोद ने फर्म से जुड़े कर निवेश करने पर मुनाफे का लालच दिया था। प्रदीप के अनुसार मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर काम होता था। स्कीम के तहत एक व्यक्ति को सात लोगों की चेन बनानी होती थी। हर व्यक्ति से 12 हजार रुपये लिए जाते थे। लगाए गए रुपये बीस महीने में दोगुने का दावा विनोद करता था।

झांसे में फंस कर प्रदीप ने परिचितों की मदद से करीब सात लाख 32 हजार रुपये लगाए थे। लेकिन उन्हें मुनाफा नहीं दिया गया। बीस माह की अवधि पूरी होने पर प्रदीप फर्म के दफ्तर पहुंचे थे। जहां ताला लटकता मिला। पूछताछ करने पर पता चला कि प्रदीप की तरह ही सैकड़ों निवेशकों के लाखों रुपये हड़प कर विनोद भाग निकला है। एसीपी क्राइम के अनुसार विनोद के साथ धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।