Tuesday , February 25 2025

अगले हफ्ते पटना में होगी जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय परिषद की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की अध्यक्षता में 28 और 29 अगस्त को पटना में होगी। यह बैठक प्रदेश जदयू मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में होगी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने गुरुवार को बताया कि 28 अगस्त की शाम 4 बजे से पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। 29 को राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें पार्टी के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय इस्पात मंत्री समेत राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य शामिल होंगे। 31 जुलाई को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिये गये तमाम निर्णयों पर राष्ट्रीय परिषद की बैठक में मुहर लगेगी। इनमें ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर भी मुहर लगना शामिल है।