Monday , January 20 2025

PM Kisan: बदल गया ग्राम प्रधान तो नई लिस्ट से किसका कटा नाम? ऐसे करें चेक अपने पूरे गांव की लिस्ट

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केंद्र सरकार ने अगस्त-नवंबर 2021 की किस्त के रूप में अब तक 9,94,67,855 किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की रकम भेज चुकी है। देश में 12.13 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 2.80 करोड़ किसान इसका लाभ उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के बाद गांव की सरकार बदल चुकी है। इस बदलाव के बाद वृद्धा पेंशन हो विधवा पेंशन या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे लोगों के नाम कटने और जुड़ने की शिकायतें अब आने लगी हैं। ऐसे में अगर इस बार की पीएम किसान की किस्त लटकी है तो आप घर बैठे चेक कर लें कि कहीं 2021 की नई लिस्ट में आप नाम है भी या नहीं….

आप PM Kisan पोर्टल पर जाकर पूरे गांव की लिस्ट भी देख सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि किन-किन लोगों के खाते में पैसा आ रहा है। कौन कितनी किस्त ले चुका है और किसके खाते में क्या गड़बड़ी है। आइए जानें वो आसान स्टेप, जिससे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं..

  • सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/  पर जाएं । होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।  यहां Beneficiary List पर क्लिक/टैप करें। इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा।यहां आप स्टेट में ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अपने राज्य को सिलेक्ट करें। इसके बाद दूसरे टैब में जिला, तीसरे में तहसील या उप जिला, चौथे में ब्लॉक और पांचवें में अपने गांव का नाम चुनें। इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट आपके सामनें कुछ इस तरह होगी।

ऐसे चेक करें गड़बड़ी

  • सबसे पहले आप https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाएं
  • यहां Payment Success टैब के नीचे भारत का नक्शा दिखेगा
  • इसके नीचे Dashboard लिखा होगा, इसे क्लिक करें
  • इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज खुला मिलेगा
  • यह Village Dashboard का पेज है, यहां आप अपने गांव की पूरी डिटेल ले सकते हैं
  • सबसे पहले स्टेट स्लेक्ट करें, इसके बाद अपना जिला, फिर तहसील और फिर अपना गांव।
  • इसके बाद शो बटन पर क्लिक करें, इसके बाद आप जिसके बारे में जानना चाहते हैं, उस बटन पर क्लिक करें, पूरी डिटेल आपके सामने होगी
  • Village Dashboard  के नीचे चार बटन मिलेंगे, अगर आप को यह जानना है कि कितने किसानों का डेटा पहुंचा है तो Data Received पर क्लिक करें, जिनका पेंडिंग है, वो दूसरे वाले बटन पर क्लिक करें,