Gold Price Today 20th, Aug 2021 : सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार के मुकाबले आज शुक्रवार को 24 कैरेट गोल्ड का हाजिर भाव 135 रुपये महंगा होकर 47411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। वहीं, चांदी में 870 रुपये प्रति किलो की कमजोरी दिख रही है। अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत अब 47221 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 43428 और 18 कैरेट 35558 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27735 रुपये। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 20 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…
धातु और उसकी शुद्धता | 20 अगस्त का रेट |
Gold 999 (24 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) | 47411 |
Gold 995 (23 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) | 47221 |
Gold 916 (22 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) | 43428 |
Gold 750 (18 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) | 35558 |
Gold 585 ( 14 कैरेट) (रुपये/10 ग्राम) | 27735 |
Silver 999 (रुपये/ किलोग्राम) | 62471 |
अभी भी 8843 रुपये सस्ता है सोना
पिछले साल 7 अगस्त के ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना 8806 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 12667 रुपये सस्ती है। हालांकि, एक्सपर्ट का मानना है कि अगले एक साल में सोना 55000 रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाएंगा।
सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो इससे दूर ही रहें, लेकिन दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं। अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है।
दो साल तक सोने में रहेगी तेजी
अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है।
IBJA के रेट देशभर में मान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।