Monday , January 20 2025

SBI ने हाउसबोट पर दिया ATM का तोहफा, इन लोगों को होगा फायदा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने श्रीनगर के डल झील में हाउसबोट पर एक ATM खोला है। एसबीआई ने सोशल मीडिया पर इस एटीएम के बारे में जानकारी दी है। बैंक के मुताबिक इस नई सुविधा का फायदा स्थानीय लोगों के अलावा पर्यटकों को भी मिलेगा। बीते 16 अगस्त को एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खरे ने इस ATM का उद्घाटन किया था। बता दें कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। इसके 22 हजार 219 ब्रांच हैं तो वहीं, 62 हजार 600 से ज्यादा एटीएम हैं। 2004 में पहला फ्लोटिंग एटीएम लॉन्च: एसबीआई ने 2004 में केरल में पहला फ्लोटिंग एटीएम लॉन्च किया था। एसबीआई का यह फ्लोटिंग एटीएम केरल शिपिंग एंड इनलैंड नेविगेशन कॉरपोरेशन (केएसआईएनसी) के स्वामित्व वाली झंकार नौका में स्थापित किया गया था। एसबीआई का पहला फ्लोटिंग एटीएम मुंबई कॉरपोरेट सेंटर के तत्कालीन उप प्रबंध निदेशक अशोक के द्वारा शुरू किया गया था। 

पर्यटकों की पसंदीदा है डल झील: आपको बता दें कि श्रीनगर का डल झील पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है। इस झील के मुख्य आकर्षण का केंद्र हाउसबोट होते हैं। सैलानी इन हाउसबोटों में रहकर इस खूबसूरत झील को देख सकते हैं और मौसम का आनंद उठा सकते हैं। बीते कुछ साल में झील के आकर्षण को बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई अहम कदम उठाए गए हैं। यहां डाकघर से लेकर क्रूज तक की सुविधाएं दी जा रही हैं।