Monday , January 20 2025

बड़ी गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 55,500 अंक के नीचे

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़क गया। इस दौरान सेंसेक्स 55,500 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 120 अंक की गिरावट के साथ 16,450 अंक के नीचे आ गया। आपको बता दें कि मुहर्रम की वजह से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार नहीं हुआ था।

किस शेयर के क्या हाल: गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बीएसई इंडेक्स पर टाटा स्टील सबसे आगे रहा। टाटा स्टील के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, पावरग्रिड, इंडसइंड बैंक, सनफार्मा, टेक महिंद्रा के शेयर में भी गिरावट देखने को मिली। जिन शेयरों में तेजी रही, उनमें एशियन पेंट, मारुति, एचयूएल, इन्फोसिस शामिल हैं। 

बुधवार को बाजार का हाल: बीते बुधवार को सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 फीसदी के नुकसान से 55,629 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत के नुकसान से 16,568.85 अंक पर बंद हुआ।  कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 56,118.57 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया था। वहीं, निफ्टी ने 16,701.85 अंक का अपना सर्वकालिक उच्चस्तर भी छुआ।