Monday , January 20 2025

Maruti Suzuki का जलवा, जुलाई में टॉप 10 में से 8 मॉडल इसी कंपनी के बिके

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने जुलाई 2021 में पर्सनल व्हीकल (PV) की बिक्री में शानदार प्रदर्शन किया है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने टॉप 10 गाड़ियों में से 8 अकेली मारुति सुजुकी की रही हैं। इसमें वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। मारुति सुजुकी के अलावा हुंडई अकेली ऐसी कंपनी रही है, जो टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बना पाई। आइए जानते हैं जुलाई की टॉप 10 कारों की लिस्ट:टॉप 5 में से 4 मारुति की
टॉप 10 ही नहीं, टॉप 5 में भी मारुति सुजुकी ने हुंडई के अलावा किसी कंपनी की मौका नहीं दिया। Maruti Suzuki WagonR देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। जुलाई 2021 में इसकी 22,863 यूनिट्स बिकी हैं। यह जून महीने (19,447 यूनिट्स) के मुकाबले 17.4 फीसदी ज्यादा है। दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Maruti Suzuki Swift रही, जिसकी 18,434 यूनिट्स खरीदी गई हैं। 

तीसरे नंबर पर कंपनी की कॉम्पैक्ट हैचबैक कार Maruti Suzuki Baleno है, जिसकी जुलाई 2021 में 14,729 यूनिट्स बिकी हैं। जून महीने में बलेनो की 14,701 यूनिट्स खरीदी गई थीं। यानी इस कार की बिक्री में कोई खास अंतर नहीं आया है। लिस्ट में चौथे पायदान पर मारुति सुजुकी की यूटिलिटी व्हीकल Ertiga रही। इसकी 13,434 यूनिट्स बिकीं, जो जून महीने के मुकाबले 35.5 फीसदी ज्यादा है। टॉप 5 में हुंडई अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इसकी Creta एसयूवी की 13,000 यूनिट्स बिकी हैं। 

ये रहीं लिस्ट की बाकी गाड़ियां
टॉप 6 से टॉप 10 तक भी मारुति सुजुकी ने 4 पायदान पर कब्जा किया है। लिस्ट में छठे पायदान पर Maruti Suzuki Alto कार रही, जो कभी पहले पायदान पर हुआ करती थी। जुलाई 2021 में इसकी 12,867 यूनिट्स बिकी हैं। लिस्ट में सातवीं कार मारुति सुजुकी Vitara Brezza रही है, जिसकी जुलाई में 12,676 यूनिट्स बिकी हैं। इसी तरह सातवें और आठवें पायदान पर Maruti Suzuki Dzire और Eeco रही हैं। इनकी क्रमश: 10,470 यूनिट्स और 10,057 यूनिट्स बिकी। दसवें पायदान पर हुंडई की Grand i10 रही, जिसकी 9,379 यूनिट्स खरीदी गई हैं।