Friday , December 20 2024

आ गई Honda की एक और पावरफुल एडवेंचर बाइक, इतनी है कीमत

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने गुरुवार को अपनी नई CB200X बाइक लॉन्च की है। Honda की इस नई स्मॉल-साइज स्ट्रीट और टुरिंग बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 144,500 रुपये है। Honda CB200X बाइक, हॉर्नेट 2.0 से करीब 13,000 रुपये महंगी है। होंडा CB200X बाइक, हॉर्नेट 2.0 पर ही बेस्ड है। अगर स्टायलिंग की बात करें तो CB200X बाइक ने CB500X से इनपुट्स लिए हैं। सितंबर में शुरू होगी बाइक की डिलीवरी
Honda CB200X बाइक का हेडलैंप डिजाइन हॉर्नेट से मिलता-जुलता है। वहीं, टॉल ब्लैक विंडस्क्रीन और फ्यूल टैंक से जुड़ने वाला ऐंग्युलर साइड पैनल CB500X जैसा है। बाइक में LED टर्न इंडीकेटर्स के साथ फुल-LED लाइटिंग सेटअप दिया गया है। फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बाइक के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन आती है। बाइक के लिए बुकिंग्स चालू हो गई हैं। इसकी डिलीवरी सितंबर 2021 में शुरू होगी।बाइक में दिया गया है 184cc का पावरफुल इंजन
Honda CB200X मोटरसाइकिल में 184cc का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यही इंजन Hornet में है। बाइक में लगा इंजन 8,500 rpm पर 17.03bhp का पावर और 6,000 rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इंजन में 8 ऑन-बोर्ड सेंसर्स के साथ होंडा का प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन दिया गया है। बाइक में सिंगल-चैनल ABS, फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।