दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश के चलते आईटीओ, राजघाट, धौलाकुआं, मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई जगहों पर निचले इलाकों में जलभराव हो गया। सभी जगह अंडरपासों में पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मूसलाधार बारिश के आगे नगर निगमों द्वारा किए गए पानी निकासी के बंदोबस्त और दावे भी ध्वस्त हो गए।दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के बीच राजधानी के कई इलाकों में जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ड्यूटी पर जाने वाले सभी यात्रियों से इन रास्तों से बचकर चलने का आग्रह किया है। ट्रैफिक पुलिस ने मिंटो ब्रिज, आजाद मार्केट, पुल प्रह्लादपुर और मूलचंद अंडरपास को उन क्षेत्रों के रूप में सूचीबद्ध किया है, जहां जलभराव की सूचना मिली है। ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि आजाद मार्केट अंडरपास को बंद कर दिया गया है और मूलचंद अंडरपास पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में जलभराव है। एमबी रोड पर ट्रैफिक बाधित होने के चलते मथुरा रोड पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा- ”कृपया इस रास्ते से बचें”। पिछले ट्वीट में, पुलिस ने यह भी बताया कि जलभराव के कारण मिंटो ब्रिज पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद कर दी गई है।
सड़कों पर जलभराव का ऐसा ही नजारा नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिला। बीते कई घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण गाजियाबाद स्थित कौशांबी बसअड्डे में पानी भर गया। बारिश के कारण कई स्थानों पर भी जलभराव है। यहां सुबह 8 बजे तक 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को कहा कि राजधानी में दिन के दौरान “आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश / गरज के साथ बारिश होगी।”
आईएमडी ने ट्वीट किया, “अगले दो घंटों के दौरान दिल्ली और आसपास के कई हिस्सों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।”
मौसम विभाग के अधिकारी ने शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सोमवार (23 अगस्त) तक दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
दिल्ली में शुक्रवार रात से बारिश हो रही है, जिससे बढ़ते तापमान से कुछ राहत मिली है। शनिवार को सुबह लोग आंधी-तूफान के साथ आई बारिश से जागे। इस साल, दिल्ली में मॉनसून दो सप्ताह से अधिक देरी से आया था। पिछली बार दिल्ली में 8 अगस्त को बारिश हुई थी, तब 15.4 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस महीने सामान्य 247.7 मिमी की तुलना में अब तक केवल 74.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जुलाई में, दिल्ली में 507.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इस बीच, आईएमडी ने यह भी बताया कि फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। हरियाणा में, सोनीपत, पानीपत और गन्नौर में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।