Tuesday , February 25 2025

वैशाली: एक मंदिर से अपने आप दूसरे मंदिर में पहुंची जगदंबा की पिंडी, जानें क्या है पूरा मामला

वैशाली जिले के लालगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 16 स्थित मां जगदंबा मंदिर की पिंडी सोनर पट्टी जगदंबा स्थान वार्ड नं 13 में पहुंचने से शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। शुक्रवार को वार्ड नं 16 स्थित जगदंबा माई के मंदिर में पूजा करने गई महिलाओं ने जब वहां की ग्यारह पिंडी गायब देखी तो भयभीत हो गईं। 

सबको अपशगुन की आशंका होने लगी। कुछ देर बाद पता चला कि यहां की सब पिंडी वार्ड नं 13 स्थित जगदंबा स्थान में है। कुछ लोगों का मानना है कि आपरूपी पिंडी अपने आप जगदंबा मंदिर में स्थापित हो गई है। शुक्रवार को वार्ड 13 स्थित जगदंबा स्थान में पूजा-पाठ करने गई महिलाओं ने देखा की मंदिर में ग्यारह पिंडी स्थापित हैं। 

इसे देख सभी श्रद्धालु अचंभित रह गए और इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग पिंडी दर्शन के लिए पहुंचे। लोगों ने इसे दैवीय चमत्कार और आस्था मानकर पूजा-पाठ, धूप-अगरबत्ती और मिष्ठान आदि का चढ़ावा चढ़ाना शुरू कर दिया। 

स्थानीय नागरिक अभिषेक ऊर्फ आलोक श्रॉफ, अर्जुन कुमार श्रॉफ, पप्पू कुमार प्रजापती, शंभु साह धर्मेंद्र, गुड्डू श्रॉफ, अमन कुमार, सुरेश श्रॉफ, पप्पू श्रॉफ, राज कुमार श्रॉफ आदि ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र संख्या 16 स्थित जगदंबा स्थान से नगर परिषद क्षेत्र के 13 स्थित जगदंबा स्थान में आपरूपी 11 पिंडी का स्थापित हो जाना दैवीय चमत्कार है। कुछ स्थानीय लोग पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना था कि ये किसी सिरफिरे की यह करतूत है।